Site icon Janhit Voice

रेल दुर्घटना पर भी मुख्यमंत्री को राजनीति सूझ रही : सम्राट

हादसे के 12 घंटे के बाद संवेदना व्यक्त करने वाले नीतीश दूसरों को दे रहे नसीहत : सम्राट

दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे में चार लोगों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कोई भी हादसा दुखदाई होता है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे पर भी राजनीति सूझ रही है।
उन्होंने कहा कि घटना के 12 घंटे के बाद नीतीश कुमार ने इस हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और अब वे नसीहत दे रहे।

उन्होंने बताया कि रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10 -10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को दो -दो लाख रुपए और घायलों को 50 – 50 हजार रुपए दिए वहीं फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया।

भाजपा नेता श्री चौधरी ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को भी धन्यवाद दिया और आभार जताया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण सबसे पहले पहुंचे और राहत शुरू की। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन पहुंचा। एसडीआरएफ तो काफी विलंब से पहुंचा।

Rail durghatna buxer1
Rail durghatna buxer
Author: janhitvoice

Exit mobile version