Site icon Janhit Voice

टल गया बड़ा रेल हादसा-टूटे रेलवे ट्रैक से शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा स्टेशन के पास पटरी टूटी हुई थी। थोड़ी ही देर में शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, तभी रेलवे के अधिकारियों को टूटे ट्रैक की सूचना मिल गयी, जिसके बाद आनन-फानन में शालीमार एक्सप्रेस को तुरंत रोक दिया गया। अगर शालीमार एक्सप्रेस टूटे ट्रैक से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सैकड़ों मुसाफिरों की जान खतरे में आ जाती।टूटी पटरी की खबर मिलते ही गया-कोडरमा रूट पर तकरीबन एक घंटे तक परिचालन रूका रहा। धनबाद से गया आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी गुरपा स्टेशन पर रोक दिया गया, जिससे हजारों रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है।बताया जा रहा है कि बुधवार को गुरपा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर ट्रैक के टूटे होने की सूचना अधिकारियों को मिली। ट्रैक मैन की ही नजर टूटे रेलवे ट्रैक पर पड़ी, जिसके बाद उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही इस ट्रैक पर आ रही शालीमार एक्सप्रेस को तुरंत रोक दिया गया। फिलहाल रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक मरम्मती के बाद रेल परिचालन को फिर से शुरू कर दिया गया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version