पटना – नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतरने का हादसा बुधवार (11 अक्टूबर) की रात को हुआ। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.”
दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन की दो बोगियां बेपटरी हुई हैं। ट्रेन ज्यादा रफ्तार में नहीं थी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अभी घायलों के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।
मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल के लिए रवाना हो चूका है। किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है – रेलवे।