Lakhisarai – लखीसराय। नगर थाना पुलिस ने पुरानी बाजार में छापेमारी कर विभिन्न महंगे ब्रांडो के 448 बोतल विदेशी शराब को एक शराब धंधेबाज के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दूर्गा पूजा को लेकर विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब को खपाने के लिए लाया गया था। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी बाजार का रहने वाला शराब धंधेबाज सूरज दूर्गा पूजा में खपाने के लिए भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडो के महंगी विदेशी शराब को लाया है।इसी सूचना पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टीम ने ग्राहक बनकर सूरज से शराब की खरीदारी की।जब सूरज के पास से शराब बरामद मिला तो पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सूरज ने बताया कि ललित मोदी के घर शराब की खेप को छुपाकर रखा है।जब पुलिस की टीम ने ललित मोदी के घर की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांडो की महंगी विदेशी शराब,बीयर बरामद किया। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सूरज आघा दर्जन शराब मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जूटी है।
बाइट – पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय।