फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को बड़ा झटका लगा है। इस दिग्गज फुटबॉल क्लब के कोच क्रिस्टोफे गाल्टियर ने पुष्टि की है कि लियोनल मेसी ने जून में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद क्लब छोड़ने का फैसला लिया है। मेसी ने पीएसजी में सिर्फ दो साल गुजारे हैं। पिछले काफी समय से उनके और पीएसजी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ दिन पहले ही मेसी के सऊदी अरब यात्रा के बाद क्लब ने उन पर दो हफ्ते का बैन लगा दिया था। इसके बाद मेसी ने क्लब से माफी भी मांगी थी। ऐसे में अब गाल्टियर ने पुष्टि कर दी है कि मेसी क्लब छोड़ रहे हैं।

Author: janhitvoice

