Site icon Janhit Voice

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: बोले – यात्रा में भीड़ जुटेगी, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपनी बिहार यात्रा शुरू करने वाले हैं। इस पर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीखा कटाक्ष किया है।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पिछली “समाधान यात्रा” का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी यात्राओं से न तो बिहार की गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, और न ही रोजगार व शिक्षा की स्थिति सुधरी। उन्होंने दावा किया कि यात्रा में भीड़ जरूर दिखेगी, लेकिन यह केवल पैसे और जाति के नाम पर जुटाई जाएगी।

प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 30 वर्षों से बिहार पर लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन आज भी जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।”

Author: janhitvoice

Exit mobile version