December 23, 2024 9:05 pm

बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया, बोले – जन सुराज को पहले चुनाव में 10 प्रतिशत वोट मिला है, आगे और मेहनत और प्रयास करेंगे।

प्रशांत किशोर


पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणामों के पश्चात एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने उपचुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, यह निर्णय नीतीश कुमार और भाजपा के समर्थन में जनता ने लिया है। यदि लोग मौजूदा सरकार पर विश्वास रखते हैं, तो सरकार वैसे ही चलती रहे, लेकिन हम अपना प्रयास जारी रखेंगे।

प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज अभियान को बिहार में स्थापित करने और लोगों के बीच ले जाने में दो साल लगे। उन्होंने कहा, जब हमने अभियान की शुरुआत की थी, तो लोगों ने कहा था कि बिहार में इसकी कोई जगह नहीं है। लेकिन अब, बिहार की एक बड़ी जनसंख्या में जन सुराज के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। अब इस सोच को दल और वोट में बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई है। मात्र एक महीने पुराने दल  जन सुराज ने 10% वोट प्राप्त करके अपनी शुरुआत कर दी है। प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया कि 10% वोट बहुत बड़ा वोट नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे एक बेहतर शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, बिहार में भाजपा जैसी देश की सबसे बड़ी पार्टी को 21% वोट मिलता है। राजद को 20%, जेडीयू को 11% और जन सुराज को 10% वोट मिला है। यह प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारा दल एक महीने पुराना है, चुनाव चिन्ह 10 दिन पहले मिला है, और जिन क्षेत्रों में चुनाव हुआ वहां हमारी पदयात्रा भी नहीं हुई थी, ना कोई संगठन था।

उन्होंने आगे कहा, यह कोई बहाना नहीं है। प्रदर्शन और अच्छा हो सकता था। लेकिन जो कुछ भी है, उसे देखकर हम इसे और बेहतर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 10% वोट आया है, लेकिन अगर 1% भी आता, तो भी हमारे प्रयास और प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आती। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि वह इस अभियान से पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा, अगर इसे सफल बनाने में 10 साल भी लगते हैं, तो भी मैं जन सुराज अभियान के साथ बना रहूंगा।

बेलागंज में मुसलमानों ने सबसे ज्यादा भाजपा-जदयू गठबंधन को वोट दिया है, इमामगंज में जन सुराज को मिले वोट का दो तिहाई हिस्सा NDA का: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर

वहीं बेलागंज परिणाम पर प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि बेलागंज का बूथ वाइज सीट का वोट निकाल कर देख लीजिए, वहां के मुस्लिमों ने जेडीयू और भाजपा को वोट दिया है, वहां के मुस्लिमों ने जन सुराज को वोट नहीं दिया है। उन्होंने सबसे ज्यादा वोट वहां के जेडीयू और भाजपा के उम्मीदवार को दिया है। आप बूथ वाइज जो बेलागंज के बड़े मुस्लिम गांव हैं, वहां पर जो वोट पड़ा है, उसको निकाल कर देख लीजिए। अगर राजद वाले कह रहे हैं कि अगर हम लोग इमामगंज में चुनाव नहीं लड़ते तो मांझी जी को 55,000 से कम वोट मिलता। NDA के कैंडिडेट को सबसे कम वोट इमामगंज में मिला है। तो हमारा ये अनुमान है कि जो वोट जन सुराज को मिला है, वह दो-तिहाई वह था जो मांझी जी को मिल सकता था, कुछ हिस्सा जरूर राजद का आया होगा और अगर इमामगंज में हम नहीं लड़ते तो राजद वहां और बड़े स्तर से हारती, कम से कम 25 से 30 हजार वोट से हारती।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल