April 5, 2025 2:52 am

पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच घंटों चली गोलीबारी,गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप को किया आग के हवाले,

भागलपुर –   नवगछिया के रंगरा में  भयावह स्थिति हो गई है, एक तरफ से पुलिस की फायरिंग और दूसरे तरफ से आक्रोशित लोगों की फायरिंग लगातार  हुई है। साथ ही आक्रोशित लोगों की तरफ से पत्थर बाजी भी हुई है,  दो पत्रकारों को खबर कवरेज करने के दौरान लोगों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है ।

घटना का क्या है कारण

भागलपुर जिला के नवगछिया रंगरा की रहने वाली महिला शोभा देवी शुक्रवार को दूध बेचने के लिए निकली थी उसके बाद से वह लापता हो गई, परिवार वालों ने दो दिनों तक लगातार इसकी खोजबीन भी की उसके बाद थाने में भी इसकी रिपोर्ट लिखवाई लेकिन थाने से भी निराशा ही हाथ लगी दो दिन बाद जब उस महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ तो  परिवार वालों और गांव वालों में आक्रोश  सुलगता चला गया, यह गुस्सा इस कदर भड़का की पुलिस जीप को ही आग लगा दिया उसके बाद जब पुलिस  माहौल को शांत कराने आई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही प्रहार कर दिया।

कवरेज करने गए पत्रकार हुए घायल

पुलिस और  आक्रोशित ग्रामीणों के बीच झड़प में  खबर कवरेज करने गए  दो पत्रकारों को भी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों पत्रकार बुरी तरह घायल हो गए जिसका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, वहीं ग्रामीण इतने आक्रोशित हैं कि पुलिस की जीत को भी आग के हवाले कर दिया, स्थिति काफी नाजुक बताया जा रहा है।

पुलिस और आक्रोशित ग्रामीण में घंटों चली फायरिंग

दूध बेचने गई महिला शोभा देवी के  2 दिन बाद शव मिलने के बाद ग्रामीण इतने गुस्से में दिख रहे हैं कि पुलिस की भी वह कुछ नहीं सुन रहे, वह पुलिस से भी उलझ गए, दोनों ओर से फायरिंग घंटों चली, मामला को शांत कराने के लिए एसपी पुराण झा ने पुलिस  बल की कई टुकड़ियां रंगरा गांव भेज कर मामला को तत्काल शांत कराया है लेकिन स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है।

पुलिस की फायरिंग करती एक्सक्लूसिव तस्वीर आई सामने


शंखनाद न्यूज़ के संवाददाता ने इस खबर में  पुलिस के द्वारा फायरिंग करती हुई एक्सक्लूसिव तस्वीर अपने कमरे में कैद कर ली है एक तरफ पुलिस की फायरिंग हो रही है दूसरे तरफ  आक्रोशित ग्रामीण वीडियो में पत्थर बाजी करते दिख रहे हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार, रंगरा में एक लापता महिला का शव दक्षिणबाड़ी टोला से बरामद हुआ तो मृतका के टोले के लोगों ने जमकर बवाल काटा . लोगों की शिकायत है कि पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इसी लापरवाही की वजह से ऐसे माहौल की नौबत आयी. पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद अब महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान मनोज मंडल, पिता-स्व. कमलेश्वरी मंडल की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल