हाजीपुर: बड़ी खबर हाजीपुर से सामने आई है,जहां वाहन जांच करने के दौरान दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों और पुलिस टीम के बीच भिडंत हो गई। इस दौरान अपराध कर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।

पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या- पुलिस महकमें में मचा हड़कंप।
घटना वैशाली जिले के सराय थाना के सराय बाजार की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने सराय बाजार स्थित यूको बैंक के मुख्य द्वार के पास अपराधियों को संदिग्ध परिस्थिति में देखा और पुलिस ने जैसे ही अपराधियों को रुकने का इशारा किया वैसे ही फिल्मी अंदाज में अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने सराय थाना में तैनात पुलिसकर्मी अमिताभ कुमार की सीने में गोली मार दी जिसके चलते अपरा तफरी मच गई। घटना के बाद गोली लगने से घायल पुलिसकर्मी को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान घायल पुलिस कर्मी की मौत हो गई ।

हालांकि राहत की बात यह है कि घटना के दौरान पुलिस टीम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो अपराधियों को घड़ दबोचा है। जबकि दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। इधर पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Author: janhitvoice

