विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का भव्य उद्घाटन

गया (बिहार)। आस्था और श्रद्धा का पर्व विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 शनिवार को गया जी में विधिवत रूप से आरंभ हो गया।

प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, राजस्व मंत्री राजीव कुमार, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार तथा विधान परिषद सदस्य अफांक अहमद ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मंत्रोच्चारण और वैदिक परंपराओं के बीच इस भव्य आयोजन की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 

इस अवसर पर बताया गया कि पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गया आते हैं। गया जी के फल्गु तट सहित विभिन्न पिंडदान स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान की विशेष व्यवस्था की गई है।

 

उद्घाटन समारोह में बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजू अग्रवाल, गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, गयापाल पंडा समाज और कई गणमान्य लोग व समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर गया के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने एक नई पहचान बनाई है। अब बिहार पहले वाला बिहार नहीं रहा। जंगलराज, नक्सलवाद, अपराध और भ्रष्टाचार का दौर समाप्त हो चुका है।

चरवाहा विद्यालय और लाठी में तेल पिलावन की राजनीति का दौर खत्म हो गया है। अब बिहार विकास की तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”

 

मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शिविर, चिकित्सा केंद्र, पेयजल और सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के समन्वय से 17 दिनों तक चलने वाले इस मेले को सफल बनाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।

 

पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि गया की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से गया शहर का माहौल भक्तिमय और आध्यात्मिक बन गया है।

 

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल