गया, 6 सितम्बर। पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय मताधिकार संगठन सह भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा चाँदचौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देश-विदेश से आए पिंडदानियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, बिस्कुट तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की भव्य व्यवस्था की गई।
शिविर का उद्घाटन गया जिला के सरकारी वकील (जी.पी.) श्री रविंद्र प्रसाद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “पितृपक्ष का पर्व भारतीय संस्कृति का अनूठा प्रतीक है। यहाँ श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया की पावन धरती पर पिंडदान करते हैं। अतिथि देवो भवः की भावना हमारी परंपरा की आत्मा है और ऐसे अवसरों पर श्रद्धालुओं की सेवा करना हर किसी का कर्तव्य है।” उन्होंने डॉ. मिश्रा के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि उन्हें श्रद्धालुओं की सेवा करने में आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा—“सेवा ही परम धर्म है। हमारे शिविर में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह शिविर मात्र सेवा केंद्र नहीं बल्कि पुण्य कार्य का माध्यम है, क्योंकि श्रद्धालुओं की मुस्कान और उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है।”
उन्होंने आगे कहा कि पितृपक्ष मेला विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त आयोजन है, जहाँ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष कामना के लिए पधारते हैं। इस अवसर पर उनकी सुविधा और सेवा करना पावन कर्तव्य है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शिविर में न केवल भोजन और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए बैठने, विश्राम करने और मार्गदर्शन की भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
शिविर उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता संतोष ठाकुर, भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, इंदु प्रजापति, कुंदन सिंह, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, बबलू गुप्ता, महेश यादव, मंटू कुमार, अमर राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: janhitvoice











