December 26, 2024 9:26 am

पटना डेंटल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों( डॉक्टर )का मिलन समारोह 9 September को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा।

विदित हो कि पटना डेंटल कॉलेज बिहार सरकार का सबसे पुराना डेंटल कॉलेज है, यहां से उत्तीर्ण छात्र( डॉक्टर ) देश ही नहीं विदेशों में भी काम कर रहे हैं।
पटना डेंटल कॉलेज को बिहार एवं झारखंड का एकमात्र सरकारी कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है। बिहार एवं भारत के अन्य राज्यों में प्राइवेट डेंटल कॉलेज की संख्या काफी है लेकिन पटना डेंटल कॉलेज से पास किए हुए डॉक्टर का जलवा ही अलग है। पटना डेंटल कॉलेज में पहले सिर्फ बीडीएस की पढ़ाई होती थी अब वहां पोस्ट ग्रेजुएट (एमडीएस) की पढ़ाई भी शुरू हो गई है ।
पटना डेंटल कॉलेज में देश के बड़े एवं नामी गिरामी चिकित्सकों ने शिक्षण का कार्य किया है एवं यहां से पढ़े हुए डॉक्टर देश के कई बड़े विश्वविद्यालय में डेंटल डॉक्टर को पढ़ा रहे हैं।

पटना डेंटल कॉलेज फाऊंडेशन डे के अवसर पर मिलन 2023 का आयोजन किया गया है। PDC Alumni meet के संयोजक डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा , डॉक्टर रणधीर सिंह, डॉक्टर शैलेश विद्यार्थी एवं डॉक्टर जेपी ने बताया कि 9 सितंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन बोरिंग रोड के Golden flavour बैंक्विट हॉल में किया जा रहा है। इस अवसर पर विदेश से भी हमारे कॉलेज के पुराने साथी आ रहे हैं। बिहार एवं अन्य राज्यों से कुल 150 पूर्ववर्ती छात्रों का आना निश्चित हुआ है।

PDCH Alumni
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल