राजधानी पटना के बेऊर जेल में छापेमारी पटना पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी किया गया है. वही इस छापेमारी में एसडीएम पटना सदर, एएसपी सदर, एसडीपीओ फुलवारी शरीफ समेत कई थानों की पुलिस और बीएमपी के जवान बल के साथ जेल के अंदर छापेमारी किया गया है ।
वही जेल के अंदर सभी वार्डो की सेल की ली तलाशी ली गई है। वही दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना डीएम के आदेश के आलोक में करवाई किया गया है। बेऊर जेल सुप्रीटेंडेंट जितेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंच करवाई मे जुट कर छापेमारी किया है वही फुलवारी डीएसपी अभिजीत सिंह ने कहा बेऊर जेल की तलाशी दलबल के साथ लिया गया है लेकिन किसी तरह का आपत्तिजनक समान या कुछ बरामद नही किया गया है ।
एसडीएम पटना सदर, एएसपी सदर, एसडीपीओ फुलवारी समेत कई थानों की पुलिस और बीएमपी के जवान पटना बेउर और फुलवारी जेल के अंदर कर रहें है छापेमारी। जेल के अंदर कई सेल की ली जा रही तलाशी। पूजा को देखते हुए डीएम के आदेश से किया रही रूटीन छापेमारी।

Author: janhitvoice

