मरीन ड्राइव पर बाइक पर सवार होकर दोनो हाथों से पिस्टल लहराने वाली महिला गिरफ्तार हो गई है.
मरीन ड्राइव से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला बाइक के पीछे दोनों हाथों में पिस्टल लेकर लहराते नजर आ रही थी और एक युवक लहरियाकट स्टाइल में बाइक चला रहा था.इस वीडियो पर पटना पुलिस ने संज्ञान लिया था.जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा ने विशेष टीम का गठिन किया था.इस टीम ने मुस्कान कुमारी उर्फ रूही यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं बाइक चालक रंगा राव उर्फ विशाल कुमार अभी भी फरार है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पटना की बुद्धा कॉलोनी थाना के सिपारा से उसे गिरफ्तार किया गया.आरोपी महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.वहीं महिला के साथ बाइक चला रहा युवक और अन्य साथी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Author: janhitvoice

