December 25, 2024 9:54 am

PATNA पहुँचे असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा। नालंदा यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

PATNA:असम के मुख्यमंत्री नालंदा में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं.पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने सनातन धर्म पर हो रही विवादित टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों के ‘इंडिया गठबंधन’ का घेराव किया.

मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद ही है, हिंदू को खत्म करना, सनातन को खत्म करना. यह लोग एकजुट हुए हैं, सनातन और हिंदुओं को खत्म करने के लिए। उन्होंने कहा कि मुंबई की बैठक में इन्होंने तय किया है कि देश से सनातन संस्कृति को खत्म कर देना है। वहीं असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस सनातन धर्म को बचाने के लिए है और हम लोग इस सनातन धर्म को बचाने के लिए पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीयता की लड़ाई होगी। यह चुनाव सिविलाइजेशन की लड़ाई होगी. इसमें हमारी सभ्यता और संस्कृति की लड़ाई होगी. मुझे विश्वास है कि हमारे भारत के लोग सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखेंगे.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल