Site icon Janhit Voice

Patna- नीतीश कुमार को बेंगलुरु बुलाकर कांग्रेस ने किया भारी बेइज्जती: सम्राट चौधरी।।।।।

भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के नाम पर बेंगलुरु बुलाकर कांग्रेस ने भारी बेज्जती की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यही परंपरा रही है पर एक साजिश के तहत नीतीश कुमार को अनस्टेबल लीडर बताकर उनकी बेज्जती की गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक साजिश के तहत नीतीश कुमार को बेंगलुरु बुलाया कांग्रेस का मकसद था कि वह नीतीश कुमार को गठबंधन में बुलाए लेकिन उनका कोई रोल विपक्षी एकता में नहीं रहे।।
सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी।

https://janhitvoice.com/wp-content/uploads/2023/07/VID-20230718-WA0000.mp4
सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
Author: janhitvoice

Exit mobile version