Janhit Voice

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दी विपक्ष को नसीहत

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने महुआ विधायक मुकेश रोशन और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव के महुआ से चुनाव लड़ने पर मुकेश रोशन की सार्वजनिक प्रतिक्रिया को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि हमने पहले ही उन्हें जेडीयू में आने की सलाह दी थी, लेकिन वे बीच में गड़बड़ा गए। वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष के सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और इसे एक प्रभावी पहल बताया।

मंत्री अशोक चौधरी

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन जेडीयू ने पहले ही दे चुका है। इससे सरकारी धन और संसाधनों की बचत होती है। इसके अलावा, चुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों की व्यस्तता कम होने से शासन-व्यवस्था भी बेहतर होती है।

“वन नेशन वन इलेक्शन से सरकारी धन का दुरुपयोग रुकता है। पूरी व्यवस्था में स्थिरता आती है और शासन को मजबूती मिलती है।”
– अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

Author: janhitvoice

Exit mobile version