ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 527 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस ओलिंपियाड में सम्मलित होने वाले छात्र वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं पटना ज़िले के थें।
डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने कहा कि यह ओलंपियाड छात्रों के बीच छुपी प्रतिभा को तलाशना एवं बढ़ावा देने का काम करेगी। इन्होंने बताया कि तीनों श्रेणियां के छात्रों में प्रथम.. द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है तथा इसके पश्चात 20 छात्रों को विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर अमरीश कुमार सिंह ने इतने प्रतिभागियों को देख अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा उन्होंने कहा कि इसमें सम्मिलित होने वाले प्रत्येक छात्र चाहे वो विजेता हो या ना हो अपने आप का एक सफल मूल्यांकन कर सहीं दिशा में निर्देशित होंगे। परीक्षा के संचालन हेतु विश्वविद्यालय के कक्षाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहाँ पूर्व में ही सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सारी तैयारियां कर ली गई थी।
विश्वविद्यालय कुल सचिव ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु इस टीम एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में हम इसे और वृहत पैमाने पर आयोजित करेंगे।

Author: janhitvoice

