पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचते ही कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस दौरान नीतीश कुमार कार्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं का जायजा लिया। प्रदेश कार्यालय में उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय आए थे।स्वाभाविक रूप से वे सभी लोगों से मुलाकात किए और पार्टी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित मंत्री गणों से भी मुलाकात की और तमाम बिंदुओं पर बात की। इस मौके पर उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी लेकिन भाजपा वाले अभी से जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Author: janhitvoice

