Janhit Voice

गोपालगंज: जूते पहनकर भूमि पूजन करते दिखे सीएम नीतीश कुमार, वीडियो वायरल, विपक्ष ने ली चुटकी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 1 लाख लीटर क्षमता वाले सुधा दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया।

लेकिन इस मौके पर सीएम और उनके मंत्रियों का जूते पहनकर भूमि पूजन करने का वीडियो वायरल हो गया, जिसे लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भूमि पूजन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

विपक्ष ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए इसे धार्मिक परंपराओं की अनदेखी बताया है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पशु एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम, और सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन सहित कई मंत्री व विधायक मौजूद थे।

CM
गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया प्रखंड के बैरिया गांव में करीब ₹60 करोड़ की लागत से सुधा दुग्ध उत्पादन संयंत्र का निर्माण होना है, जिसकी क्षमता शुरुआत में 1 लाख लीटर प्रतिदिन होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयंत्र का शिलान्यास किया।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह प्लांट इस क्षेत्र के 15 हजार किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

हालांकि, भूमि पूजन के दौरान जूते पहनने पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा। विपक्ष ने इसे परंपराओं के प्रति असंवेदनशीलता करार दिया और जनता से इस घटना पर सवाल उठाने की अपील की।
Author: janhitvoice

Exit mobile version