नवरात्रि के मौके पर महा अष्टमी के दिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी का दौरा किया। अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, बड़ी पटन देवी एवं छोटी पटन देवी और मारूफगंज बड़ी देवी पहुंचकर माता का दर्शन किया और पूजा अर्चना किया।
आज पटना के सभी पंडाल में महा अष्टमी का पूजा संपन्न किया जा रहा है जबकि कल सप्तमी के दिन सभी जगह माता के पट खुल गए थे।
15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया था आज अष्टमी की पूजा सभी जगह संपन्न हो रहे हैं।

Author: janhitvoice

