जातीय गणना का रिपोर्ट भले आ गया लेकिन कहीं ना कहीं कई जाति और कई समाज के लोग नाराज हैं. इस रिपोर्ट से और इसकी एक वांगी देखने को मिली.
पटना के जेपी गोलंबर से लेकर पटना के होटल मौर्य तक निषाद समाज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया. उनकी मांग है कि जो जातीय गणना की रिपोर्ट जो आई है. उसे रद्द की जाए और फिर से दोबारा सही तरीके से उन उसका रिपोर्ट पेश किया जाए सिर्फ दो जातियों को मात्र खुश किया गया.
इस सरकार के द्वारा और इसका नतीजा 2024 में सरकार भुगते की किसी तरीके से नीतीश कुमार चाहते हैं हमारी कुर्सी बची रहे.