पटना बेंगलुरु में आज विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होंगे,
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी नेता पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। यह बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित है। दावा किया जा रहा है कि विपक्षी एकता की इस बैठक में इस बार 24 दलों के नेता शामिल होंगे। विपक्षी एकता के दूसरे चरण की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विपक्षी एकता के संयोजक और पीएम फेस तक का भी ऐलान हो सकता है। बताते चलें कि बीते 23 जून को पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में तकरीबन 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे लेकिन इस बार 24 पार्टियों के नेता विपक्षी एकता की बैठक में शामिल हो रहे हैं जिससे विपक्षी एकता के नेता इसे अपना सफलता बता रहे हैं। विपक्षी नेताओं का दावा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की बैठक से एनडीए विरोधी दलों की ताकत बढ़ेगी।और इस अभियान से एनडीए को परास्त किया जाएगा ताकि नरेंद्र मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनने से रोका जा सके। बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई है जिसमें बैठक के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत भाषण होगा उसके बाद विपक्षी एकता की एजेंडे पर चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बैठक के बाद सोनिया गांधी के द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। विपक्षी एकता के बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे एजेंडे का परिचय देंगे जिसपर सभी नेता मंथन करेंगे। इस दौरान पीएम फेस से लेकर संयोजक और सीट शेयरिंग पर भी अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, एनसीपी, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके, आप, झामुमू, शिवसेना, (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सीपीआई माले, आरएलडी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस, एमडीएमके,विसिके, आरएसपी, केएमडीके, और एआईएफबी शामिल होंगे।
राजीव मोहन- बरिष्ठ सम्पादक, जनहित वॉइस

Author: janhitvoice

