बिहार उपचुनाव में एनडीए की सभी चार सीटों पर जीत के बाद भाजपा और जदयू नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। पटना स्थित भाजपा कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और जश्न मनाया गया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने इसे जनता का एनडीए पर विश्वास बताया।
बिहार उपचुनाव में एनडीए ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज कर महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। मिठाइयां बांटी गईं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार की जनता ने एनडीए को चारों सीटों पर विजयी बनाया है। यह जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास है। महागठबंधन उपचुनाव को सेमीफाइनल मानकर ही हार गया।”
जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। 2025 से 2030 तक भी एनडीए की सरकार बनी रहेगी।”
एनडीए की इस जीत को 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है। नेताओं का कहना है कि यह महागठबंधन के लिए एक बड़ी चेतावनी है।