एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.शहर के निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है और खुशी की बात ये है कि मां के साथ ही सभी बच्चे बिलकुल स्वस्थ हैं.
डिलीवरी कराने वाली महिला चिकित्सक मधु सिन्हा औ उनकी टीम के लोग भी काफी खुश हैं.क्योंकि पहली बार उनके क्लिनिक में इस तरह के केस को सफलता पूर्वक हैंडल किया है.उन्हौने महिला के परिजनों को बधाई दी है वहीं परिजनों ने भी चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है..