आयुष्मान योजना-नालंदा: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब लोगों के आयु बढ़ाने (आयुष्मान भव )की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार आज नालंदा के दीपनगर में आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में इस योजना के के तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 38 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें पांच करोड़ 50 लाख लाभार्थी आते हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला में 14 लाख में तीन लाख को कार्ड दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कार्ड की संख्या को बढ़ाना है और सभी 14 लाख लोगों तक लोगों की मदद से जो सूची में है सभी का कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय 220 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन देने वाला भारत एकमात्र देश है।

Author: janhitvoice

