December 25, 2024 10:19 am

नाव हादसा का जायजा लेने पहुंचे महाराज गंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

छपरा (माँझी) – माँझी प्रखंड के मटियार गाँव के समीप बुधवार को हुए नाव हादसे के दूसरे दिन तक चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर सवार दिव्यांग भोला महतो, चमेली देवी तथा रौशनी कुमारी गुरुवार की सुबह सकुशल बरामद कर ली गई, जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि बुधवार की शाम सरयु नदी के उस पार परवल की लत्ती की रोपनी कर लौट रहे 18 मजदूरों से लदी नौका नदी की बीच धारा में डूब गई थी। जिस पर सवार शिव बचन बीन उर्फ साधु बीन तो तैर कर अपनी जान बचाने में तो सफल हो गए पर उनकी पत्नी फूल कुमारो देवी 50 वर्ष एवम मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी की मौत हो गई। गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद उसी घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। फुलकुमारो देवी को उनके पति साधु बीन ने तथा छठिया देवी को उनके ग्यारह वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार ने मुखाग्नि दी। गुरुवार की सुबह पहुँचे माँझी के सीओ धनंजय कुमार ने दोनों मृतकों के परिजनों को क्रमशः चार चार लाख रुपये की राशि का चेक सौंप दिया।

उधर नौका हादसे के बाद से अबतक लापता चार नाव सवार मजदूर सुभाष राम के अलावा मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी 13 वर्ष, धनजी प्रसाद की पत्नी रमिता देवी तथा शत्रुघ्न बीन की पत्नी तारा देवी का न तो कोई सुराग मिल सका है और न ही उनका शव बरामद किया जा सका है। उधर गोताखोर एसडीआरएफ के आधा दर्जन मोटर बोट की सहायता से लापता लोगों के शवों की लगातार खोजबीन करने में लगे हुए है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल