मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सकरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगो की हुई दर्दनाक मौत, 2 घायल।
मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलता रहता है। वही ताजा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सूजाबलपुर चौक के पास की है जहां एक पर्यटक बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आपको बता दे कि इस भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और यात्रियों से भरी ऑटो को रौंद दिया। घटना में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान मो. मकसूद और उनके बेटे आशिक अली के साथ साथ मो.साबिर के रूप में हुई जो सुजावलपुर गांव के रहने वाले थे वही एक मृतक की पहचान अब तक नहीं की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की तरफ जा रही थी। वहीं, टूरिस्ट बस समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बाइक बीच में आ गई और उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित हो गई और ऑटो से जा टकराई।
वही घटना को लेकर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है। बस ने ऑटो को रौंद दिया है। चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही इस हादसे को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रसासन से मृत्क के परिजनो को अविलंब सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने की बात कही।