Site icon Janhit Voice

Muzaffarpur: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 3 की मौत

Muzaffarpur: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से तीम की मौत हो गयी हैं.

यह हादसा सकरा थाना क्षेत्र के चकराबे मनियारी में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन करने ये लोग तालाब गए हुए थे.ये लोग जब मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे.उसी दौरान इनमें से तीन युवक डूब गए.इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया.स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों का शव देर रात बरामद किया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताते चले कि पिछले सप्ताह ही मुजफ्फरपुर में एक और नाव हादसा हुआ था जिसमें करीब 12 छात्र डूब गए थे.इसमे से कई छात्रों का शव एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है जबकि कई लापता की तलाश अभी भी की जा रही है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version