वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के मुंशी चौक स्थित एक सोना दुकान में घुसकर बेखोफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. स्कूटी सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा दुकान से सोने चांदी का जेवर समेत बिक्री का रुपये भी लूटकर आसानी से चलते बने.
घटना के बाद दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर मौके पर आस पास के लोग जूट गए. मौके पर जूटे लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की वही घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन भी मौके पर पहुंच कर मामले में स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार से भी पूछताछ की वही थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के लहेरी चौक निवासी सोना दुकानदार पप्पु कुमार साह सोमवार की शाम मुंशी चौक स्थित अपनी पीएफ ज्वेलर्स सोने चांदी की दुकान पर थे. इसी दौरान स्कूटी सवार तीन की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे.
दुकान में घुसते ही एक बदमाश ने पिस्टल तानते हुए दुकानदार पप्पु कुमार को अपने कब्जे में ले लिया वही दो अन्य बदमाशों ने दुकान का लॉकर खोल कर सोने चांदी के जेवर समेत दिन भर के बिक्री का रुपये लूटकर आराम ने चलते बने. बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार ने शोर मचाया.
शोर सुनकर आस पास के भारी संख्या में लोग जुट गए. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर दुकानकार से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों के भागने की दिशा में नाकाबंदी एवं छापेमारी शुरू कर दी.