December 24, 2024 2:01 am

Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

मुंगेर- सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद ,दो गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में डिलीवरी करने के ठीक पहले किया बरामद।हरियाणा से नेस्ले कंपनी का प्रोडक्ट के बीच शराब की तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा।
मुंगेर पुलिस को सूचना मिली कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में एक कंटेनर खड़ी हुई है और उससे शराब की डिलीवरी हो रही है।इस सूचना के बाद मुंगेर पुलिस की स्पेशल सेल और वासुदेवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कंटेनर को जप्त कर जांच पड़ताल की जिसमे ड्राइवर सीट के उपर एक बड़ा तहखाना बना हुआ था और उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन भरा हुए था।वहीं पुलिस ने मौके से दो लोगों सौरव और विक्की को गिरफ्तार किया।वहीं कंटेनर ड्राइवर भागने में सफल रहा। गाड़ी और आरोपियों को पुलिस ने कब्जे में कर थाना लाया जहां पर गाड़ी की जांच करने के दौरान नेस्ले कंपनी के सेरेलेक ,कोल्ड कॉफी सहित अन्य प्रोडेक्ट भरे हुए हैं जिसे जप्त कर थाने में रखा गया है।

वहीं इस मामले में एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वासुदेवपुर थाना के शेरपुर में एक कंटेनर खड़ी है जिससे शराब की डिलीवरी होने वाली है।सूचना के बाद स्पेशल सेल और वासुदेवपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर कंटेनर को जप्त करते हुए उसे 1096 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है तथा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।प्रथम जांच में ये गाड़ी हरियाणा से शराब लेकर आई थी जिसे शेरपुर में शराब डिलीवरी देने के बाद अन्य सामान को पटना में डिलीवर किया जाना था।पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित कर लिया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद1
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद2
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद3
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद4
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद5
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद6
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद7
Munger : सेरेलेक और कोल्ड कॉफी से भरे कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद8
जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी एसपी मुंगेर

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल