Site icon Janhit Voice

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता – 846 लीटर विदेशी शराब को किया बरामद

मुंगेर- मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । झारखंड से बेगूसराय ले जाया जा रहा एक मिनी ट्रक 94 पेटी कुल 846 लीटर विदेशी शराब को किया बरामद । इस मामले में बेगूसराय जिला के तीन तस्कर और एक पटना का तस्कर को किया गिरफ्तार .

मुंगेर जिला अंर्तगत मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । ताजा मामला में बरियारपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बरियारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत फिलिप उत्क्रमित मध्य विद्यालय एन0एच0-80 सड़क के पास से भारी मात्रा में शराब के खेप जाने वाला है।

जिसके बरियारपुर थाना के एसएचओ के द्वारा पुलिस बल के द्वार फ्लिप स्कूल के सामने सघन जांच अभियान चलाया गया । जहां से पुलिस ने वाहन जॉच के क्रम में मिनी ट्रक DCM रजि० नं0– BR06GE- 8431 एवं एक स्कॉर्पियो रजि0 नं0– BR09PA-6063 को रूकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन तेज भगाने का प्रयास किया गया जिसे बल के सहयोग से दोनों वाहनों को रोककर कब्जा में लिया गया जब वाहन को विधिवत तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में कुल – 94 कार्टून विदेशी शराब अलग–अलग कंपनी
के करीब 846 लीटर बरामद कर।

उक्त दोनों वाहनों पर सवार 04 व्यक्तियों जिसमे बेगूसराय जिला के तीन और एक पटना के तस्कर को किया गिरफ्तार ।

Author: janhitvoice

Exit mobile version