Janhit Voice

वैशाली जिला तैलिक साहू सभा भवन अनवरपुर चौक हाजीपुर में हुई समाज के लोगो की बैठक

जिसकी अध्यक्षता तैलिक साहू समाज के युवा जिला अध्यक्ष एवं बिहार वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा ने किया, वही संचालन जिला तैलिक साहू सभा के जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने किया।

बिहार वैश्य समाज

इस बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं एक स्वर में निर्णय लिया कि मुकेश साह के हत्यारों एवं षडयंत्रकर्ताओ की अविलंब गिरफ्तारी हो।
इसी कड़ी में लोग आक्रोशित होकर निर्णय लिया कि दिनांक 06.02.2024 दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय पर वैशाली जिला तैलिक साहू सभा एवं बिहार वैश्य समाज एवं जिला व्यवसायिक संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


जिसका समय निर्धारित किया गया सुबह 10 :00 बजे अपराह्न से शाम 4:00 बजे पूर्वाहन तक ।
इसमें वैश्य समाज के प्रदेश भर के जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे ।


इसी बीच समाज के लोगो ने यह भी निर्णय लिया कि अगर धरना देने के बाद भी जिला प्रशासन मौन रहती है और रवैये में बदलाव नही आता है और सही दिशा में अनुसंधान नही करती है तो वैश्य समाज के सभी संगठन के लोग एवं तैलिक साहू सभा के लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर जिला बंद का आवाह्न करेगी एवं उग्र तरीके से आंदोलन करने पर मजबुर हो जाएगी।


इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित-
जयप्रकाश साह, मोहन साह, रामेश्वर साह, सुनील कुमार साह, राजेश गांधी, बच्चा बाबू, बिनोद साह, संतोष स्वराज, राजेन्द्र साह, संतोष कुमार पप्पू, दिनेश कुमार गुप्ता, भोला साह, सतेंद्र साह, विनय साह, रमेश कुमार साह, विशेश्वर साह, चंदू साह, गोलू कुमार, शंकर साह, राजीव कुमार, सुनील कुमार, सुरेश साह इत्यादि लोग मौके पर मौजूद थे।

Author: janhitvoice

Exit mobile version