April 4, 2025 2:43 am

विधानसभा परिसर में मिठाई खिलाने को लेकर आपस में भीड़ गए राजद और बीजेपी के विधायक

पटना – बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी एक बार फिर राजद और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए, जिसके कारण अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा के तमाम विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान राजद विधायक मुकेश रोशन मिठाई का डब्बा लेकर भाजपा विधायक संजय सिंह के पास पहुंचे और लड्डू खाने के लिए कहा। मुकेश रौशन ने कहा कि विधानसभा में आरक्षण बिल पास हो गया इसलिए आप लड्डू खाए, इस पर संजय सिंह ने कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं और दलितों का अपमान कर रहा है वहां आप लड्डू खिलाने आए हैं , इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और जमकर हंगामा हुआ।

मुकेश रोशन ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग आरक्षण विरोधी है और अति पिछड़ा को गाली देते हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक लखींद्र पासवान ने आरोप लगाया कि मुकेश रोशन ने कहा कि छठ के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन रहे हैं इसलिए मिठाई खिलने आए हैं इसका विरोध किया गया तो हंगामा करने लगे।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल