MOTIHARI :CHAMAPARAN STYAGRAH : मोतिहारी मे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन,के तत्वाधान में ऑडिटोरियम ,में चम्पारण सत्याग्रह महोत्सव 2023 के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेजर शो( चम्पारण सत्याग्रह पर आधारित ) ,चम्पारण सत्याग्रह पर आधारित गीत एवं चम्पारण सत्याग्रह नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सुरंगाना के द्वारा ,सुरंजन राजवीर( सा रे गा मा पा )द्वारा गायन की प्रस्तुति, बॉलीवुड गायिका गायत्री की
प्रस्तुति ,बॉलीवुड गायक सुरंजन राजवीर एवं बॉलीवुड गायिक गायत्री की जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो भेंट कर कलाकारों को सम्मानित किया गया ।
बाइट :—– सौरभ जोरवाल डीएम मोतिहारी
MOTIHARI :CHAMAPARAN STYAGRAH9