सिवान (बिहार) सिवान पुलिस ने हत्या, लूट और छिनतई जैसे आपराधिक घटनाओ मे शामिल सीवान जिला के टॉप-10 मे शामिल अपराधी सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी संजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ इसके 4 सहयोगी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लोडेड देशी कट्टा! 11 जिन्दा गोली और 2.300 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है।
संजीत रघुनाथपुर एवं सिसवन थाना क्षेत्रअन्तर्गत हत्या एवं रंगदारी के कई मामलों में मोस्ट वांटेड था। संजीत इंस्टाग्राम पर लाइव आकार लोगों को हत्या कर देने का धमकी देता था। 15 दिन पूर्व ही रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम को भी हथियार के साथ इंतग्राम लाइव आकार धमकी देते हुए चैलेंज किया था। यह रघुनाथपुर और सिसवन क्षेत्र में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या एवं रंगदारी की माँग करता था।
जानकारी के अनुसार इस कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफतारी हेतु रघुनाथपुर और सिसवन थाना की पुलिस एवं एस.टी.एफ तथा आसूचना शाखा के कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तकनिकी ढंग से अनुसंधान करते हुए तकनिकी सूचना एवं साक्ष्य के आधार पर संजीत महतो को उसके गिरोह के अन्य 04 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से अवैध अग्नेयास्त्र, कारतूस एवं गाजा आदि बरामद किया गया है। इस अपराधकर्मी की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हुआ है। संजीत महतो के ऊपर अलग-अलग थानों मे कुल दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
1- संजीत कुमार महतो उर्फ सजीत चौहान, पिता- जालंधर महतो सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
2- सुमीत साह, पिता- बच्चा साह सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
3- अंकित कुमार साह, पिता-मिथलेश साह सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला है।
4- रेयाज अली, पिता-हैदर अली, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार का रहने वाला है।
5- अरमान असारी, पिता-अली हैदर मियाँ रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार का रहने वाला है।