मुजफ्फरपुर – बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी ने 27744 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनसुराज से डॉ विनायक गौतम को 10915 वोट से पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली।
तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी सरवनन एम ने विजयी प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर,वैशाली,
सीतामढ़ी और शिवहर के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विजयी प्रत्याशी बंशीधर ब्रजभाषी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता छात्रों के एकेडमी कैलेंडर को दुरुस्त करना, स्नातकों के लिए रोजगार गारंटी योजना लागू करवाना,संविदा कर्मी को स्थाई करवाना, अधिवक्ता और पत्रकारों को पेंशन के साथ शिक्षकों की समस्या पर पहल करने पर बल दिया।