December 23, 2024 9:21 pm

डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय परिसर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय, भगवानपुर एवं जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल, पटना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, दिनांकः 20/07/2024 को निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉ० ज्योत्स्ना मौजूद थीं| वहीं विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य आयोजक के रूप में डीन छात्र कल्याण अमरीश कुमार सिंह मौजूद थें|
शिविर में निःशुल्क वजन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ऑक्सीजन लेवल जांच एवं डॉक्टरी परामर्श की व्यवस्था की गई थी| शिविर में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त आसपास के गांव जैसे बांथू, किरतपुर राजाराम, बेलवर इत्यादि से कल 86 लोगों ने इस चिकित्सीय सुविधा का लाभ उठाया है| इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० एम० एल० गौर ने कहा कि मैं अत्यंत गर्व और आनंद महसूस कर रहा हूँ कि हमारे विश्वविद्यालय ने मेदांता अस्पताल, पटना के साथ मिलकर एक सफल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हमने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की है। यह पहल हमारे विश्वविद्यालय की सामाजिक दायित्वपूर्ण भूमिका को प्रकट करती है और हमारे छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदारी के प्रति भी सही दिशा देती है। मैं इस समारोह के सभी सहयोगी तथा समर्थकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ|
वहीं कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय ने मेदांता अस्पताल, पटना के साथ मिलकर आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हमने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में सहयोगियों और सभी स्वास्थ्य परिचारिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल