Bihar health services association ( BHSA) द्वारा 18 अगस्त एवं 19 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की गई है। भासा के सदस्यों (MBBS चिकित्सक) ने आज 16 अगस्त को अपने-अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया है एवं 18,19 August हड़ताल की घोषणा कर रखी है।
हालांकि सूत्रों ने बताया कि अधिकतर जगहों पर काली पट्टी चिकित्सकों ने नहीं बांधा , एवं सामान्य दिनों की तरह ओपीडी कार्य करते रहे।
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के कुछ चिकित्सक द्वारा पूरे बिहार में दिनांक 18/08/23 एवं 19/08/23 को संभावित कार्य बहिष्कार और ओपीडी बंदी का घोषणा किया गया है, उक्त कार्य बहिष्कार और ओपीडी बंदी को बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार विरोध करता है और उक्त तिथि को भी सभी दंत चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर रहकर अपने ओपीडी कार्य का संपादन करेंगे । यह निर्णय मानवता के नाते जनहित के मद्देनजर डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार के बैठक में लिया गया है । यह बैठक डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं डॉ आशुतोष कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुआ और बैठक में लिए गए निर्णय का संगठन पत्र द्वारा स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव साथ ही सचिव सह कार्यपालक निदेशक को सूचित किया जा चुका है ।
BHSA ( भासा) द्वारा कार्य बहिष्कार का विरोध करने और सरकार के समर्थन में अपने कर्तव्य स्थल पर रहकर जनहित में अपने OPD कार्य का संपादन करने को लेकर दिनांक 16/08/ 23 को सुबह डेंटल एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान संगठन की ओर से जबकि आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ उदय मिश्रा से घंटों वार्ता हुई। वार्ता में सहमति से निर्णय लिया गया कि उक्त कार्य बहिष्कार का विरोध संयुक्त रूप से करेंगे, साथ ही भविष्य में कोई भी आंदोलन का निर्णय आपसी सहमति से लेंगे । भासा के कुछ चिकित्सकों द्वारा दंत चिकित्सक और आयुष चिकित्सक के संबंध में किए गए अभद्र टिप्पणी पर ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने कहा अभद्र टिप्पणी करना हम लोगों के संस्कार में नहीं है यह उनके संस्कार में है। हम लोगों द्वारा भासा का कार्य बहिष्कार का विरोध से भासा के कुछ नए लोग असंतुलित हो गए हैं इसलिए भासा का भाषा असंतुलित हो गया है, इन्हें सलाद देता हूं कि अपने स्वास्थ्य के लिए संतुलन बनाए रखें । भासा के जिन चिकित्सकों द्वारा अभद्र टिप्पणी किया गया है वह लोग बैठे उतने ही संख्या में दंत शल्य चिकित्सक को बैठाया जाए और योग्यता जांच परीक्षा कर ले किसके पास कितनी योग्यता है, साफ हो जाएगा । डॉ चौहान ने कहा हम लोगों के साथ आयुष चिकित्सक एवं समाज सेवा में रुझान रखने वाले सामान्य चिकित्सक भी हैं जो भासा द्वारा घोषित कार्य बहिष्कार सफल नहीं होगा।
प्रेषक
प्रदेश अध्यक्ष
बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन , बिहार 16/08/23
विज्ञप्ति डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन