April 4, 2025 7:03 pm

सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, उम्र में हेराफेरी कर परीक्षा दे रहें परीक्षार्थी गिरफ्तार

छपरा :-  जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा आज संयुक्त रूप से वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

संबंधित वीक्षकों एवं केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध अनुशाननिक कार्रवाई का निर्देश

जिलाधिकारी ने लोकमान्य उच्च विद्यालय से दो वीक्षक को उनसे संबद्ध परीक्षार्थियों तथा बरामदे से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में तथा केंद्राधीक्षक द्वारा बार बार दिए गए निदेश के बावजूद अनुपालन नहीं करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। न्यू ए0एन0डी0 पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर अधिक उम्र के परीक्षार्थी द्वारा अपना उम्र कम दर्ज कराकर परीक्षा देने तथा उनके पास से ब्लूटूथ बरामद होने के आरोप में उक्त परीक्षार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को संदर्भित मामले की गहन जांच करने तथा उक्त कमरे के दो वीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल