जदयू के महिला मंत्री लेसी सिंह ने कहा की मैं तमिलनाडु में महिला अधिकार सम्मेलन में गई थी।
तमिलनाडु मुख्यमंत्री के द्वारा महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित की गई थी । इसमें महिला के अधिकारों एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के हर मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने कहा हमने भी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो महिलाओं के सशक्तिकरण की जो योजना चलाई जा रही है उन बातों को हमने वहां रखी है। आगे लेसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो महिला आरक्षण लागू की गई है वह कब से लागू होगी इन बातों पर भी हमने वहां पर अपनी बात रखी।
आगे लेसी सिंह ने भाजपा पर कटाक्छ करते हुए कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है लेकिन हम और बिहार सरकार सभी जाति एवं सभी धर्मो का सम्मान करते हैं।आगे उन्होंने कहा भाजपा के पास कोई काम नहीं वे लोग मुख्यमंत्री को अनाप शनाप बोलते रहते हैं लेकिन यहां लोकतंत्र है जनता सब देख रही है।

Author: janhitvoice

