बिहार के छपरा ज़िले में मांझी में सरयू नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 किसान लापता हैं. बताया जा रहा है कि दियारा से खेती कर किसान घर लौट रहे थे. इसी दौरान नाव में पानी भरने लगा.
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

छपरा- ब्रेकिंग
माझी में गंगा नदी में बड़ा नाव हादसा
20 लोग के लापता होने की सूचना। मौके से 3 शव को बरामद करने की है सूचना। शेष नाव सवार लोगों की खोजबीन जारी।मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों की भीड़।

Author: janhitvoice

