कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जोरदार हमला – “PM मोदी झूठों के सरदार, बिहार में विकास नहीं, सिर्फ़ वादे”
पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला।
खड़गे ने कहा कि बिहार में जेडीयू–बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी 11 साल से मोदी सरकार है, लेकिन आज भी वह पुराने नेताओं का हवाला देते हैं और विकास के मुद्दे पर बात नहीं करते।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को टीका-टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। उन्हें विकास, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करनी चाहिए, लेकिन वे हर जगह झूठ बोलते हैं। बिहार में स्कूलों की हालत खराब है, नौकरियां नहीं हैं और देश में 50 लाख पद खाली हैं।”
खड़गे ने पीएम मोदी के हालिया रोड शो पर भी सवाल उठाया और कहा कि नीतीश कुमार वहां दिखाई नहीं दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए में बड़ा साज़िश चल रहा है और नीतीश कुमार को sidelined किया जा रहा है।
महागठबंधन की मजबूती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने चाहे जितना पैसा महिलाओं के खाते में डाला हो, बिहार के वोटर समझदारी से वोट करेंगे।
बिहार राजनीतिक रूप से जागरूक राज्य है, झूठ बोलने वालों को लोग इस बार सबक सिखाएंगे। हम पलायन मुक्त बिहार बनाएंगे और युवाओं को अवसर देंगे — खड़गे
Author: janhitvoice











