बक्सर- जिले के डुमराव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बा डिरेल हो गया है। जिसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पहला ही बोगी के चार पहिया डिरेल होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगकार मालगाड़ी को रोककर स्थानीय स्टेंशन से लेकर दानापुर कंट्रोल रूम को दिया जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।बक्सर के साथ ही दानापुर से भी रेलवे की टीम डुमराँव के लिए रवाना हो गई है।