December 25, 2024 9:34 pm

MAHNAR- संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है

MAHNAR 09.10.2023– कानू एवं हलवाई एवं कई अन्य जातियों के कुल देवता श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के ठीक अगले शनिवार को श्री गणिनाथ का जन्मोत्सव पूरे देश एवं दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है की महनार के हसनपुर स्थित प्राचीन पलवइया धाम में गणिनाथ भगवान का जन्म हुआ था। प्राचीन पलवइया धाम में बाबा गणिनाथ का काफी विशाल मंदिर बनाया गया है एवं वहां बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 7 करोड़ की लागत से धर्मशाला एवं अन्य विकास के कार्य किए गए हैं।

MAHNAR – श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव 1
MAHNAR – श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव 2
MAHNAR – श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव 3
MAHNAR – श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव 4

आज मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी और लोग अपने विश्वास के साथ आए हुए थे की उनके इष्ट देव उनकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे सरकार के तरफ से सारे बंदोबस्त किए गए थे ताकि लोगों को कोई असुविधा नहीं हो साथ ही मंदिर के जो प्रशासन है उनकी भी तरफ से सारी सुविधाएं की गई हैं ताकि जनसमूह को कोई भी परेशानी या दिक्कत ना हो यहां तक की बूढ़े और जो शरीर से थके हुए लोग हैं उनके लिए कुछ हेल्पर की टीम लगी हुई थी जो कि प्रशासन की ओर से उनको मदद करने के लिए रखा गया है ताकि वह भी भगवान के दर्शन कर सके बाबा के दर्शन कर सके लोग काफी उत्साहित है और लोग मेले का भी लुप्त उठा रहे हैं. जिसमें काफी सारे सामानों के साथ-साथ खूब सारे खाने के स्टॉल्स लगे हुए हैं. जैसा की कहा गया है यह मेल तीन दिनों के लिए लगा है. बिहार ही नहीं बिहार से बाहर के लोग भी इस मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे चाहे वह बंगाल हो चाहे वह अप हो.महनार के सीओ ईओ भी काफी मंदिर और मेले के प्रबंधन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से मिले और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. ताकि किसी को भी कोई प्रकार का दिक्कत या कष्ट झेलने नहीं पड़े.

MAHNAR – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम श्रद्धालुओं की मदद करते हुए

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने भी काफी सराहनीय कार्य कर रही है. एवं जो बुजुर्ग व्यक्ति है उनको मंदिर के अंदर ले जाना दर्शन करना और फिर वापस उनको मंदिर के द्वारा तक ले आने का काफी सराहनीय प्रयास कर रही है. ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल