April 5, 2025 5:06 pm

महिला का शव मुजफ्फरपुर के नगर थाना के पंकज मार्केट के पास से मिली

एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है.शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

महिला का शव मुजफ्फरपुर के नगर थाना के पंकज मार्केट के पास से मिली है.मृतक महिला की पहचान वैशाली जिले के गरौल निवासी प्रिया देवी के रूप में की गई है,जो अपने दो बच्ची के साथ पंकज मार्केट में किराए के मकान में रहती थी और दूसरी जगह काम कर अपने बच्चों का परवरिश कर रही थी।।। पिछले 10 सालों से पति के छोड़ देने की वजह से लगातार डिप्रेशन में रहा करती थी।वह बीती रात घर से निकली थी पर फिर वापस घर नहीं पहुंची थी।इस बीच उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है.स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है.मां की मौत की वजह से दोनो बच्चियों अनाथ हो गयी है.दोनो का रो-रोकर बुरा हाल है

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल