Site icon Janhit Voice

लालू नीतीश और कांग्रेस(महागठबंधन )आतंकवाद के समर्थक: गिरिराज

बेगूसराय: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन की सरकार में बैठ बड़े नेताओं के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि चाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो , राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हो या कांग्रेस ( महागठबंधन ) –  यह तमाम लोग हमेशा से आतंकवाद के समर्थक रहे हैं।

उन्होंने कहा की यह सभी लोग हिंदू विरोधी है और तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सब दिन से यह लोग आतंकवाद के समर्थक रहे चाहे मामला जम्मू कश्मीर आतंकवाद का हो या हमास आतंकवाद का हो यह सभी लोग अच्छा और बैड आतंकवाद को परिभाषित करते रहे हैं। लेकिन इन लोगों को पता नहीं है कि आतंकवाद का कोई जाति नहीं होता।

यह भी पढ़ें

दरअसल यह सब तुष्टीकरण की राजनीति का नतीजा है जिसमें हिंदुओं को बताकर उनका वोट लिया जा रहा है और मुसलमान को आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जातीय सर्वेक्षण के तहत मुसलमान की संख्या को 18 परसेंट बढ़ाकर दिखाया गया है और उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है जब उनसे पूछा गया कि एआइएमआइएम के नेता ओवैसी ने कहा है कि मुसलमान की जनसंख्या बड़ी है इसलिए राजनीति में उनकी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए, इस पर उन्होंने कहा कि ओवैसी जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं। यदि संख्या बढ़ी है तो ओवैसी को तब यह कह देना चाहिए कि मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि जहां मुसलमान बहुल क्षेत्र है वहां से हिंदू लड़कियां गायब हो रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की छुट्टियां रद्द की जा रही है और मुसलमान को आरक्षण दिया जा रहा है यही तुष्टिकरण की राजनीति है यदि राज्य सरकार जिला स्तर पर मुसलमान बाहुल्य इलाके का जांच कराई तो पता चल जाएगा की कैसे वहां से हिंदुओं की बेटियां गायब हो रही है और उन इलाकों में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या का जखीरा मिलेगा।

Author: janhitvoice

Exit mobile version