Site icon Janhit Voice

मधुबनी में मंगलवार सुबह केनरा बैंक में खुलते ही लूटने की कोशिश हुई

सुबह साढ़े 10 बजे नकाब लगाए अपराधी बैंक में घुसे और ब्रांच मैनेजर के सिर पर पिस्टल तान दी। बदमाश लॉकर की चाबी मांग रहे थे। इसी बीच मैनेजर ने उसकी गन पकड़ ली।

बैंक के चपरासी संटू महतो ने बीच-बचाव की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी। बैंक स्टाफ को भारी पड़ता देख अपराधी मौके पर ही अपनी पिस्टल और बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 अपराधी बैंक लूटने की नीयत से आए थे। जिनमें से 3 अंदर घुसे, जबकि दो बाहर थे। अफरा-तफरी के बीच बैंक में दाखिल एक अपराधी बाहर खड़े अपने दो साथियों के साथ बाइक से भाग गया, जबकि दो बदमाश पैदल ही भागने लगे।

लोगों ने उनका पीछा किया। इस बीच पुलिस भी आई गई और कुछ दूरी पर भाग रहे अपराधियों को ने दोनों की पिटाई भी कर दी। पकड़ लिया।

घटना रहिका थाना क्षेत्र कपलेश्वर की है। जहां केनरा बैंक के ककरौल शाखा में लूटपाट की कोशिश थी ।

बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सीसीटीवी के तार काट दिए । फिर ब्रांच मैनेजर के केबिन में गए और उन पर पिस्टल तान दी। अपराधियों ने करीब 7 मिनट तक उपद्रव मचाया।

इस दौरान चपरासी संटू महतो ने एक अपराधी को पीछे से पकड़ लिया, जिस पर दूसरे अपराधी ने चपरासी को गोली मार दी। गोलीबारी में चपरासी घायल हो गया…

Author: janhitvoice

Exit mobile version