Janhit Voice

हाजीपुर ( हरिपुर ) में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के खुले पट:

वैशाली – हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज परिसर, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, जौहरी बाजार के साथ कई जगह मां दुर्गा के प्रतिमाओं के पट खोल दिया गया है। जौहरी बाजार चौराहे पर आचार्य और ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के साथ ढोल नगाड़े के बीच माता रानी का पट खोला गया। पट खोलने के साथ ही भक्तों ने माता रानी का जयकारा लगाकर स्वागत किया।

भक्तगण अष्टमी की पूजा करते हुए

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई है जिसमें शनिवार को सप्तमी तिथि पर सभी जगह के पट खुल गए हैं। आज अष्टमी की पूजा सभी जगह हो रही है।

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, जौहरी बाजार, हरिपुर

जौहरी बाजार में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ने भव्य पंडाल का निर्माण किया है एवं पूरे विधि विधान से पूजा संपन्न की जा रही है। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार सिंह एवं सचिव मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन ( चंदन कुमार) ने बताया कि जौहरी बाजार में इस बार दुर्गा पूजा काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जिसमें समिति के सदस्य अंशु कुमार गोलु, मुन्ना कुमार,गोलू कुमार, प्रेम सिंह, बाबुल कुमार,नरेश सिंह, मनीष कुमार,राज कुमार,पियुष कुमार का योगदान सराहनीय है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version