LPG यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है। केन्द्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी। मोदी कैबिनेट में इसे मंजूरी दी गई है।
रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की है और इसके लिए इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL को सब्सिडी दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, चेन्नई में 1068.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये है।

Author: janhitvoice

